कोण्डागांव

केशकाल में में प्लेसमेंट कैम्प 28 को
26-May-2022 10:21 PM
केशकाल में में प्लेसमेंट कैम्प 28 को

कोण्डागांव, 26 मई। कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार लिमदरहा मिडवे रिसॉर्ट में कार्य करने हेतु स्थानीय बेरोजगारों के लिए लिमदरहा मिडवे टीम केशकाल में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें कैशियर, कुक, हैल्पर, डिश वॉशर, स्टेवार्डस, गार्डनर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, स्टोर कीपर के कुल 63 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन खालेमुरवेण्ड स्थित लिमदरहा में 28 मई को प्रात: 10.30 से 3.00 बजे तक किया जा रहा है। इसमें ग्रेजुएट से लेकर 10वीं पास तक के इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इस हेतु अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट