कोण्डागांव

आंधी-तूफान से गिरे पेड़, घंटों मार्ग रहा बाधित
26-May-2022 10:20 PM
आंधी-तूफान से गिरे पेड़, घंटों मार्ग रहा बाधित

कोण्डागांव, 26 मई। एनएच-30 पर आंधी-तूफान में बिजली तार सहित पेड़ गिरने से नगर के नरेश पेट्रोल पंप से जैतपुरी तक घंटों मार्ग बाधित रहा।    

मंगलवार की देर शाम अचानक आई आंधी तूफान व बारिश के चलते नारंगी नदी के पास स्थित नरेश पेट्रोल पंप से लेकर ग्राम जैतपुरी तक पेड़ों तथा विद्युत पोल व तारों के गिरने से नेशनल हाईवे 30 बाधित रहा। जिसे हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों के मुस्तैदी से जेसीबी द्वारा पेड़ों को रास्ते से हटाया गया, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन दुरुस्त हो पाया। इस मौके पर आरक्षक पुरुषोत्तम सोनवानी आरक्षक, दीपक हलदर तथा प्रधान आरक्षक शिव बघेल ने पूरा योगदान दिया।
 


अन्य पोस्ट