कोण्डागांव

चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, सामान जब्त
26-May-2022 10:13 PM
चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 26 मई।
पुलिस ने चोरी के 2 आरोपियो को 4 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चांदी का पायल एवं मोबाईल जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार 23 मई को प्रार्थिया बबिता मुखर्जी प्रात: 9 बजे ड्यूटी गई थी। उसका भाई बप्पन मुखर्जी घर अन्दर सोया था। शाम करीब 4 बजे प्रार्थिया अपने ड्यूटी से वापस घर आई तो घर का आलमारी खुला था। आलमारी में अन्दर रखे 2 सोने की बाली, 2 सोने की अंगूठी , 2 चांदी का पायल, पुरानी इस्तेमाली मोबाईल नही था। कोई अज्ञात चोर घर अन्दर घुसकर आलमारी के अन्दर रखे सामग्री कुल किमती 30,000 रूपये को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना कोंडागांव में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डीएनके कॉलोनी, कोण्डागांव निवासी  विजय खुरा और उसका साथी दुर्गेेश सोडी की उक्त चोरी की घटना में संलिप्तता है, बाद संदेही से पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को 24 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट