कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 मई। बुधवार को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनी।
बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में कल जिला संयोजक नीलकंठ शार्दुल के अध्यक्षता में तथा संतोष सिंह आतारे महामंत्री, श्रीनिवास नायडू कोषाध्यक्ष, हीरा नेताम सचिव, निर्मल सार्दुल संगठन मंत्री , बलराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष, मदन सोनेवरा जिला उपाध्यक्ष प्रधान अध्यापक संघ, संजय ठाकुर जिला अध्यक्ष प्रधान अध्यापक संघ, ओंकारनाथ कुशवाहा छत्तीसगढ़ फार्मासिस्ट एसोसिएशन, पवन साहू जिला मीडिया प्रभारी, मुकेश देवांगन पशुधन विकास बोर्ड, आर के नायर छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक संघ, द्रुपद सेठिया जिला मीडिया प्रभारी, विजय यादव जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग, सुरेश कुमार घाटोड़े छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ, शीतल कोर्राम छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की उपस्थिति में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा कर डीए एवं आवास भत्ता तथा अन्य मांगों के संबंध में चर्चा कर ब्लॉक एवं जिला स्तर पर 30 मई को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा, फिर भी मांग पूरी नहीं होने पर भविष्य में क्रमबद्ध एवं उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई गई। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोंडागांव पवन कुमार साहू ने दी।