कोण्डागांव

मरकाम ने एनरोलरों का किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 मई। जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा सोमवार को ऑडिटोरियम कोंडागांव में एनरोलर स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 500 एनरोलरों का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
ज्ञात हो कि कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर रहा, वहीं कोंडागांव विधानसभा ने छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान हासिल किया है। इसका श्रेय पूरा पूरा कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने सदस्यता अभियान हेतु चीफ एनरोलर, एनरोलर के रूप में पूरे विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव से लाकर प्रत्येक बूथ में पहुंच कांग्रेस की डिजिटल सदस्यता अभियान के बारे में बताया और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए 36614 सदस्यों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा।
चीफ एनरोलर में प्रमुख रूप से टॉप 10 में गीतेश गाँधी, शकुर खान, ललित सोरी, गौतम साहू, बुधराम नेताम, अनुराग पटेल, कपिल चोपडा, गुणमती नायक, चंदर बघेल व नंद किशोर दिवान शामिल हैं, वहीं टॉप 10 एनरोलर जिन्होंने सबसे अधिक सदस्यता कराई है उनमे हेमा देवांगन, गौतमी बघेल, पिमला पांडे, सोमनाथ कोर्राम, रंजीत , रंजीत गोटा उमा दिवान, श्रीराम नेताम, अनुराग पटेल, गजेंद्र राठौर शामिल हैं।
स्वागत सम्मान कार्यक्रम में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ कोंडागांव जिला प्रभारी यशवर्धन राव जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमुकलाल दिवान,जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, भगवती पटेल,भारत देवांगन, शंकर मंडावी, बुधराम नेताम, गजेंद्र राठौर,जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, गौतम साहू शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा,तब्बसुम बानो आदि मौजूद रहे।