कोण्डागांव

7 साल से कोंडागांव में बच्चों को जूडो का निशुल्क प्रशिक्षण, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक 172 मेडल मिले
23-May-2022 10:04 PM
7 साल से कोंडागांव में बच्चों को जूडो का निशुल्क प्रशिक्षण, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक 172 मेडल मिले

जूडो के सूत्रधार प्रशिक्षक हवलदार का तबादला, रो पड़े बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 23 मई।
कोंडागांव जूडो के सूत्रधार प्रशिक्षक हवलदार जयप्रकाश का विभागीय प्रक्रिया के तहत आइटीबीपी कैंप दिल्ली स्थानांतरण होने पर जूडो के खिलाड़ी बच्चों, पालकों एवं खेल प्रशंसकों द्वारा जयप्रकाश का सत्यम योग केंद्र में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

विदाई सम्मान समारोह में जुड़ों के सभी बच्चे  उनके पालक एवं खेलप्रेमी सम्मिलित होकर साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर हवलदार जयप्रकाश जी का सम्मान किया गया। इनके कर्तव्य निष्ठा एवं  जुड़ों में बच्चों को दिए गए शिक्षा योगदान के बाद अपने प्रशिक्षक से बिछडऩे पर  बच्चे एवं पालक रो पड़े ।

ज्ञात हो कि 41वीं आइटीबीपी  बटालियन के हवलदार  द्वारा पिछले 7  सालों से कोंडागांव में बच्चों को बालक छात्रावास परिसर में जूडो का निशुल्क  सुबह-शाम प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिले। अब तक राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक बच्चे पहुंच कर 172 मेडल प्राप्त किए हैं।

हवलदार  द्वारा संवेदनशील क्षेत्र के गरीब बच्चों के इस खेल की बारीकियों से अवगत कराकर निरंतर मार्गदर्शन देते आ रहे हैं। देश सेवा के साथ खिलाड़ी बच्चों से  स्नेहिल  लगाव रहा है, यही कारण है अपने स्वयं के बच्चे को वर्ष में 2 माह का समय देते थे और यहां  अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चों को 10 महीने प्रतिदिन सुबह शाम जूडो का  प्रशिक्षण दे रहे थे। आज इनके द्वारा प्रशिक्षित बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों के विद्यालय में प्रशिक्षकों की भूमिका निभा रहे हैं। गरीब बच्चों को  खेल में आगे लाने के लिए समय-समय पर  अपने स्वयं के  खर्च कर बच्चों के प्रति समर्पित रहे हैं।

विदाई सम्मान समारोह में जुड़ों के सभी बच्चे  उनके पालक एवं खेलप्रेमी सम्मिलित होकर साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर हवलदार जयप्रकाश जी का सम्मान किया गया। इनके कर्तव्य निष्ठा एवं  जुड़ों में बच्चों को दिए गए शिक्षा योगदान के बाद अपने प्रशिक्षक से बिछडऩे पर  बच्चे एवं पालक रो पड़े ।

सभी ने  कोंडागांव में अपना सेवा देने के लिए आग्रह किए। जिस पर हवलदार जयप्रकाश ने कहा कि अवसर मिलेगा तो मैं बच्चों के लिए वापस कोंडागांव  आना चाहूंगा।

इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक जेपी वर्मा अधिवक्ता लखन पटेल शिक्षक शिवचरण साहू हर्ष लाहोटी  सरकार, पत्रकार शर्मा,  बालिका बाल गृह शिक्षिका मणि शर्मा हाउस मदर बसंती पटेल मोनिका पटेल शिक्षिका लता झा उपस्थित  रही।


अन्य पोस्ट