कोण्डागांव

हर्षोल्लास के साथ मनी बुद्ध जयंती
17-May-2022 10:00 PM
हर्षोल्लास के साथ मनी बुद्ध जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मई।
पूरे विश्व को शांति, दया, करुणा व ज्ञान का मार्ग दिखाने वाले गौतम बुद्ध की 2566वीं जयंती पर कोण्डागांव के पुराना जिला अस्पताल के पास स्थित बौद्ध समाज मंगल भवन में बौद्ध उपासक-उपासिकों के द्वारा त्रिशरण पंचशील एवं परित्राण पाठ किया गया।

जिले में बुद्ध जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। बुद्ध जयंती पर बौद्ध समाज के लोगों ने संध्या के समय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर त्रिशरण पंचशील किया गया। पश्चात मंगल भवन में तथागत गौतम बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।  बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध समाज के जन भारी संख्या में उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट