कोण्डागांव

नवाचारी शिक्षक सूरज नेताम ने किया रक्तदान
16-May-2022 9:22 PM
नवाचारी शिक्षक सूरज नेताम ने  किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मई।
नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के शिक्षक सूरज नेताम ने जिला अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान किया। इस बारे में सूरज नेताम ने बताया, उन्हे कोण्डागांव निवासी सियाराम नेताम को खून की कमी की जानकारी लगी। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल रक्तदान कर जीवन रक्षा में योगदान दिया।


अन्य पोस्ट