कोण्डागांव

पालिका के जन समस्या समाधान शिविर से विद्युत, वन व खाद्य विभाग रहा गायब
16-May-2022 3:08 PM
पालिका के जन समस्या समाधान शिविर से विद्युत, वन व खाद्य विभाग रहा गायब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मई।
छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं और नगरपालिका के माध्यम से दिए जाने वाले सुविधाओं व समस्याओं और उनके निराकरण के लिए 10 से 17 मई तक समाधान शिविर का आयोजन नगर के विभिन्न वार्डों में किया गया है।

इस समाधान शिविर के तहत 15 मई को कोण्डागांव के प्राथमिक शाला सरगीपाल परिसर में सरगीपाल पारा वार्ड और विवेकानंद वार्ड के हितग्राहियों के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस समाधान शिविर में जहां प्रशासन का दावा है कि हितग्राहियों के समस्या का निराकरण त्वरित माध्यम से किया जाएगा तो वही इस शिविर के दौरान विद्युत विभाग, वन विभाग और खाद्य विभाग के कर्मचारी नदारद रहे। इस शिविर में वार्ड वासियों ने अपनी समस्या निवारण के लिए आवेदन दिए।
 इस शिविर में वन अधिकार पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड को लेकर आवेदन जमा किए गए।

इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर पटेल, पार्षद इरशाद खान, पार्षद ललित देवांगन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुक दीवान, गुनमती नायक, शकूर खान, नगर पालिका कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट