कोण्डागांव

उप संभागीय निरीक्षक डाक रवि को दी विदाई
15-May-2022 10:22 PM
उप संभागीय निरीक्षक डाक रवि को दी विदाई

कोण्डागांव, 15 मई। भारतीय डाक विभाग में उपसंभागीय निरीक्षक रवि साहू का स्थानांतरण कोण्डागांव से जांजगीर-चाम्पा उपसंभाग होने पर 14 मई की शाम विदाई समारोह कार्याक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रवि साहू ने कहा कि, कोण्डागांव उपसंभाग के ग्रामीण डाक सेवको के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर डाक विभाग के लिए छत्तीसगढ़ परिमण्डल में उत्कृष्ट स्थान बनाया जो अत्यंत हर्ष का विषय है। इस अवसर पर सभी ने उनके स्थानांतरण पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पोस्ट मास्टर रामचरण साहू, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा प्रबंधक सतीश चिट्मीरेड्डी, संदीप राव, नईम खान, डिकेश मिर्झा, अजय सोढ़ी, अरुण मरकाम, धनेंद्र साहू, अनिमेश विश्वास आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट