कोण्डागांव

जन समस्या समाधान शिविर में शामिल हुए नारायणपुर विधायक
12-May-2022 10:29 PM
जन समस्या समाधान शिविर में शामिल हुए नारायणपुर विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 मई।
जन समस्या समाधान शिविर फरसागुड़ा में विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप शामिल हुए। शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, पूरा जिला प्रशासन आज इस समाधान शिविर में आमजनता के समस्याओं का निराकरण करने आए है। जहां आप लोगों की समस्याओं का निराकरण होगा।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हंै। खाद्य विभाग द्वारा लगातार लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के पेंशन स्वीकृत कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि, अब हमारा जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रहा है। जिला अस्पताल में अब सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। यहां अब विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है। जिससे लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है। विधायक चंदन कश्यप ने आज अपना बीपी भी चेक करवाया।

इस मौके पर सरपंच दुरपती नेताम, गोलू नाग, संजू कश्यप, फगनू बघेल, दुकारू कश्यप, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि विक्की कश्यप, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार विभिन्न विभाग के अधिकारी, ग्रामीण, कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट