कोण्डागांव

आंगनबाड़ी-सखी केंद्र, बालगृह का निरीक्षण
08-May-2022 10:08 PM
आंगनबाड़ी-सखी केंद्र, बालगृह का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगांव, 8 मई।
उपसंचालक, संचालनालय रायपुर मुक्तानंद खुटे व जिला कार्यक्रम अधिकारी एच आर राणा, द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की लगातार शिकायतों को देखते हुए निरीक्षण किया। साथ ही सखी केंद्र तथा बालगृह का निरीक्षण भी किया।

आंगनबाड़ी केंद्र भेलवा पदर वार्ड, बड़े बंजोड, सोनाबल आश्रित पारा, चालान पारा, ग्राम लंजोड़ा का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों द्वारा गीत सुनाया, वहीं केंद्र में आवक-जावक व समस्त लेखा-जोखा रिकॉर्ड की जांच की। वहीं बच्चों के लिए केंद्रों में टॉयलेट, पानी की व्यवस्था की जांच की और बच्चों के लिए नाश्ता व गर्म भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कुपोषण दूर करने के कारगर उपाय करने के संबंध में बताया तथा सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए, वहीं जिले में एकमात्र वन स्टाफ सखी केंद्र तथा गांधी वार्ड में स्थित बालगृह का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान रायपुर संचालनालय से आए मुक्तानंद खुटे के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी एच आर राणा, नरेद सोनी, पार्वती सलाम, व अन्य स्टाप आंगनबाड़ी निरीक्षण में सम्मिलित हुए।


अन्य पोस्ट