कोण्डागांव

7 मई में 2,फोटो- जागरूक नागरिकों,
कोण्डागांव, 7 मई। जिले में स्ट्रीट डॉग को लेकर अब लोगों में संवेदनाएं बढऩे लगी हैं. अब लोग आगे बढ़-चढक़र डॉग के इलाज व उनके नसबंदी में सहयोग करते नजर आ रहे हैं। जिला मुख्यालय के साथ ही फरसगांव जैसे शहरों में भी अब स्ट्रीट डॉग के इलाज के लिए आम नागरिकों के साथ साथ पशु चिकित्सक भी तत्पर नजर आ रहे हैं।
पशु चिकित्सालय फरसगांव के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलका ठाकुर व एक्सटेंशन अधिकारी डीपी साहू द्वारा डर्माटाइटिस से ग्रसित स्ट्रीट डॉग का इलाज किया जा रहा है। पशु चिकित्सक ने कहा कि, यह अभियान जारी रहेगा। वहीं जानकारी देते कहा कि रेबीज मामले बढऩे के चलते साथ-साथ निशुल्क रेबीज टीकाकरण भी किया जा रहा है। ताकि पशुओं के साथ जन सामान्य भी सुरक्षित रहें। नगर के घुमंतू बीमार कुत्ते आम लोगों के लिए खतरा न बनेए इसे देखते हुए नगर के युवाओं के सहयोग से इन बीमार कुत्तों का इलाज लगातार किया जा रहा है।
वहीं जिला मुख्यालय में शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष यतेन्द्र सलाम व समाज सेविका अनीता श्रीवास्तव के द्वारा भी लगातार लावारिश पशुओं के लिए खाने व उनके उपचार की मुहिम चलाई जा रही है। ताकि डॉग बाइट जैसे मामलों को कंट्रोल किया जा सके। जिनके मुहिम में डॉ. नीता मिश्रा व डॉ. ढालेश्वरी साहू के द्वारा सराहनीय योगदान दिया जाता रहा है।
जिले में पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों के साथ मिलकर अब कई समाज सेवी भी कुत्तों के इलाज में जुटे हुए हैं। वहीं विभाग के अधिकारियों की अपील है कि आप कोई भी आमजन अस्पताल में सम्पर्क कर निशुल्क स्ट्रीट डॉग की नसबंदी करवा सकते हंै। नसबंदी के बाद कुत्तों को कुछ दिन के लिए संरक्षण में रख पुन: उन्हें उनके इस्थान पर सुरक्षित पहुंचा दिया जाता है।