कोण्डागांव

कोण्डागांव, 7 मई। थाना विश्रामपुरी क्षेत्र के गरांजीडिही में चलित थान लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई।
ग्रामीणों को सायबर अपराध, ऑनलाईन ठगी, एटीएम ठगी, चिटफंड कंपनी के द्वारा ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी देकर इससे बचने के उपाय भी बताए गए.
समाज में होने वाली दहेज प्रताडऩा, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, छेड़छाड़ व बच्चों के ऊपर होने वाली लैंगिक अपराध, बाल मजदूरी, मानव तस्करी के बारे में विस्तृत चर्चा कर महिला और बच्चों को कानून के द्वारा प्रदत्त उनके अधिकारों के बारे में और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। बाहर से आए ढोंगी बाबा, जेवर गहने साफ करने वाले के चक्कर में नहीं पडऩे समझाईश दी गई।
महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में विस्तृत जानकारी देकर एप डाउनलोड कर शिकायत कैसे कर सकते है बताकर जागरूक किया गया। गांव के नवयुवकों को खेल सामाग्री में नेट बालीबाल, क्रिकेट किट का वितरण किया गया। गांव में किसी भी प्रकार की छोटी-बड़ी घटना घटित होने से तत्काल थाना विश्रामपुरी को सूचित करने हेतु आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी विश्रामपुरी निरीक्षक रविशंकर ध्रुव, उप निरीक्षक प्रेमशंकर ठाकुर, प्रधान आरक्षक संतोष मरकाम, आरक्षक जम्मू लाल मरकाम उपस्थित रहे।