कोण्डागांव

बालक आश्रम करियाकाटा में परीक्षा परिणाम घोषित
07-May-2022 11:01 PM
बालक आश्रम करियाकाटा में परीक्षा परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मई।
बालक आश्रम करिया काटा संकुल केंद्र मयूर डोंगर में शिक्षा सत्र 2021-2022 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी व शिक्षाविद सुरंजन आचार्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में जगत राम, जनपद सदस्य और भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बयानार लिबरूराम नेताम व सुदूर विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए छात्र व पालकगण मौजूद रहे।

सर्वप्रथमप्रधान पाठक हितेंद्र श्रीवास ने विद्यालय का परीक्षा परिणाम प्रतिवेदन बताया। कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान पर रिकेश कुमार, द्वितीय स्थान पर कृपेश कुमार और तृतीय स्थान पर छत्रपाल को प्रगति पत्र स्थानांतरण प्रमाण पत्र व अभ्यास पुस्तिकाएं सह कलम पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। इसके तहत सभी छात्रों को भी प्रगति पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गए।

सुरंजन आचार्य, जगत राम व लिबरू राम द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शाला परिवार को बधाई देते हुए शिक्षकों से यह अपेक्षा की गई कि, आने वाले सत्र में और बेहतर परीक्षा परिणाम हो।

 हितेंद्र श्रीवास प्रधान अध्यापक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि, वर्तमान में सम्पन्न हुए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भी बालक आश्रम करियाकाटा के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहेगा।

उल्लेखनीय है कि, अठारह छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में भागीदारी किया है, जबकि बालक आश्रम करियाकाटा के आठ छात्रों का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय गोलावंड में पूर्व से हो चुका है। इस कार्यक्रम में पालकगण, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण व रसोईयागण और शाला परिवार के कर्मचारीगण, स्थानीय ग्रामीण सौहार्दपूर्वक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट