कोण्डागांव

कोण्डगांव, 7 मई। उद्योग मंत्री सह प्रभारी कवासी लखमा ने बस्तर प्रवास के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। स्थानीय सर्किट हाउस में मंत्री कवासी लखमा ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात। कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री से चर्चा की।
कवासी लखमा ने जिले में मिनी उद्योग लगाने पर भी जोर दिया, वहीं तीरंदाजी के जूनियर खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया। खिलाडिय़ों ने खेल एकेडमी की मांग रखी।
इस अवसर में उपस्थित पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप व अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, दलसाय मरकाम, बुधराम नेताम, सुखबती मरकाम, बलराम नेताम, सकुर खान, तब्बसूम बानो, डॉ. शिल्पा देवांगन, गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, चंचला विश्वास, शांति पांडे, हीरा दीवान, ईशान ठाकुर, गीतेश बघेल, वरुण सेठिया, देवेंद्र कोर्राम, रामपथ कोर्राम, धर्मा पाढ़ी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।