कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगांव, 7 मई। देवांगन समाज भवन में सभी पिछड़ा वर्ग समाज के अंतर्गत आने वाली जातियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक विशेष बैठक आयोजित कर पूर्व में आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कोण्डागांव के अध्यक्ष का चुनाव किया गया। सभी समाज प्रमुखों की मौजूदगी में रितेश पटेल को चुना गया, वहीं महामंत्री रैमल दीवान व कोषाध्यक्ष आइसी निषाद को चुना गया और सचिव योगेश्वर साहू व प्रवक्ता नीलकंठ शार्दुल बने।
संरक्षक मंडल में रोहित पटेल, बिरस साहू, रमेश प्रधान, बालकुंवर प्रधान, सुखिया राम चौहान, गोकुल मानिकपुरी मंगल राम कौशिक, प्रेमनाथ यादव, भारत जैन, मणिशंकर देवांगन, झूमूकलाल दिवान व सलाहकार मंडल मे दिलीप दिवाना, राजेंद्र जायसवाल, यशवंत साहू, कमल कांत पटेल, यशवंत साहू, केजूराम नायक शामिल हैं।
उपाध्यक्ष के रूप में सरजूदास मानिकपुरी, सनत यादव, मनोज देवांगन, हीराराम राठौर, चंद्रकांत जैन, शंकर शार्दुल केदारनाथ वर्मा अक्ष पांडे बसंत साहू, पीडी विश्वकर्मा शामिल है। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता बने।
रामदेव कौशिक, विनोद साहू, अनत जैन, खीरेन्द्र यादव व सभी समाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा हुई कि किस तरह से आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी, इस पर भी विचार किया गया।
कार्यक्रम में कोण्डागांव जिले में निवासरत पिछड़ा वर्ग समाज के अंतर्गत आने वाली सभी जातियों के जिलाध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ सामाजिकजन भारी संख्या में मौजूद रहे।