कोण्डागांव

साल भर पहले कुँएमारी में नक्सलियों ने जलाई थी 12 गाडिय़ां, अब खुला कैंप
07-May-2022 10:43 PM
साल भर पहले कुँएमारी में नक्सलियों ने जलाई थी 12 गाडिय़ां, अब खुला कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 7 मई।
केशकाल अनुविभाग अंतर्गत सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र कुँएमारी को माना जाता है। जहां समय-समय पर नक्सली अपनी दस्तक देते रहते हैं। एक वर्ष पूर्व नक्सलियों ने कुँएमारी चौक के समीप सडक़ निर्माण में लगे 12 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था, जिसके बाद से लोगों में नक्सलियों के प्रति और अधिक दहशत फैल गयी थी। अब नक्सलियों की इसी दहशत को दूर करने और क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाने के उद्देश्य से कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता दिखाते हुए कुएमारी में कैंप खोला है।

 इस दौरान कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) शोभराज अग्रवाल, एएसपी  राहुल देव शर्मा,एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री समेत सीएएफ के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से शासन, प्रशासन और पुलिस के द्वारा समय-समय पर इस क्षेत्र में कैम्प खोलने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा था, लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।
 
एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले को प्रमुखता से लेते हुए अधिकारियों से चर्चा कर अनुमति मांगी। जिसके फलस्वरूप कुंएमारी में सीएएफ का कैंप खोला जा रहा है।  इस कैम्प के शुरू होने से ग्रामीणों के मन से नक्सलियों का भय खत्म होगा, साथ ही नक्सल विरोधी अभियानों का भी सुचारू रूप से संचालन कर नक्सलियों के क्रियाकलापों पर अंकुश लगाया जाएगा।


अन्य पोस्ट