कोण्डागांव

जुआ खेलते 3, खुडख़ुड़ी खिलाते 1 गिरफ्तार
06-May-2022 9:49 PM
जुआ खेलते 3, खुडख़ुड़ी खिलाते 1 गिरफ्तार

कोण्डागांव, 6 मई। पुलिस ने जुआ खेलते 3 और खुडख़ुड़ी खिलाते 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 4 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भानपुरी में ताश के पत्ते से जुआ खेलाया जा रहा था। सूचना पर थाना फरसगांव के टीम द्वारा ग्राम भानपुरी पहुंच कर खेतमल भानपुरी, मुकेश वैद्य निवासी जुगानीकलार, कपूर वैध निवासी कुल्हाडगांव को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया तथा उनके फड़ से 1 हजार 50 रूपए तथा ताश जब्त किया गया और तीनों आरोपी के विरूद्ध थाना फरसगांव में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इसी प्रकार मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम सोड़मा में महेश दीवान (32) मालाकोट को खुडख़ुड़ी खिलाते हुए उसके कब्जे से 1 हजार  50 रूपए नगद, 3 नग मोहरा, गोटी व झण्डा, मुण्डा, चिडी, हुकुम, ईटा, पान का रंगीन चित्र बना हुआ खडखुडिया फड़ पकड़े गए। इस दौरान जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट