कोण्डागांव

आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने ईद पर मांगी अमन-चैन की दुआ
04-May-2022 10:09 PM
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने ईद पर मांगी अमन-चैन की दुआ

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डगांव,  4 मई। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने ईद पर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।  फाउंडेशन की ओर से सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पेन भेट किया गया।

 ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी बड़े ही स्नेह पूर्वक गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते दिखे।  आदिवासी युवा प्रभाग जिला संरक्षक व भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य यतेन्द्र सलाम ने कब्रिस्तान पहुंच कर नमाज अदा के बाद ईद की बधाई दी। इसके पश्चात ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सभी सदस्य शांति फाउंडेशन पुनर्वास केंद्र पहुंचकर फल मिठाई वितरण किया। अपने हाथों परोस कर भोजन कराया व सभी मरीजों के जल्द स्वास्थ्य की कामना की। अनेश मनसुरी ने कहा कि आज शांति फाउंडेशन के द्वारा मानसिक पीडि़त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे की जो मुहिम चलाई जा रही है। यह काबिले तारीफ है, हम सभी का हमेशा तन मन धन से सहयोग रहेगा।

आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद शकील सिद्दीकी ने कहा कि, शांति फाउंडेशन परिवार का मैं हिस्सा हूँ। यह समाज के लिए जो कार्य हो रहा है। वो अनोखा है जिन्हें देख लोग रास्ते बदल दिया करते थे। आज वो समाज के मुख्य धारा से जुडक़र इस शहर हमारे शहर को सजाने की बात कर रहे हंै। मंै मानता हूं इससे बडी उपलब्धि और कुछ नहीं हो सकता.

इस अवसर पर अनीश मनसुरी, इरशाद खान, शम्स शेख इरफ़ान, जमाल बडगुजार, शकील, हसन सेख, अरमान, रूपेश गोस्वामी, सतपाल सिंह, यतेन्द्र छोटू सलाम व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट