कोण्डागांव

93 को मरकाम के हाथों वन अधिकार पत्र वितरित
03-May-2022 8:52 PM
93 को मरकाम के हाथों वन अधिकार पत्र वितरित

कोण्डगांव, 3 मई। छ.ग. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम ने आज ऑडिटोरियम कोण्डागांव में आयोजित वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर परंपरागत रूप से निवासरत वर्ग सहित अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के 93 लोगों को वन अधिकार पत्र वितरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार वन अधिकार पत्र के लिए सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए उन्हें उनके वर्षों से काबिज जमीन का वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदाय करने का कार्य कर रही है, जबकि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा वन भूमि में काबिज लोगों के आवेदन को खारिज कर दिया था और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद खारिज आवेदनों को फिर से जांच कर पात्र लोगों को पट्टा वितरण करने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला पंचयात अध्यक्ष देवचंद मातलाम, भगवती पटेल,  शिवलाल मंडावी, मनोज सेठिया, कैलाश पोयाम, दशरथ नेताम, बुधराम नेताम, झुमुकलाल दीवान,  सुखबति मरकाम, भरत देवांगन,  गीतेश गांधी, सकुर खान,  शिल्पा देवांगन, नंन्दू दीवान, गुनमति नायक, अनु अधिकारी सी के ठाकुर, संकल्प साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट