कोण्डागांव

सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया विरोध, मामला पहुंचा थाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव/केशकाल, 30 अप्रैल। फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गतकोपरा के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में ईसाई मिशनरियों के द्वारा चंगाई सभा आयोजन कर प्रार्थना कराने का मामला प्रकाश में आया है। सरपंच सहित ग्रामीणों ने शासकीय भवन में चंगाई सभा आयोजन करने वाले सभी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कोपरा सरपंच दयासिंधु राणा, उपसरपंच लच्छूराम नेताम एवं ग्रामवासी परदेशी राम नाग, नाथूराम, बलदेव मरकाम , संगीता पोयाम, दीनबत्ती मरकाम ने कोंडागांव पुलिस अधीक्षक और फरसगांव थाना में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को ईसाई मिशनरियों के द्वारा शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय ग्राम कोपरा में चंगाई सभा का आयोजन कर प्रार्थना की गई थी। शासकीय भवन में प्रार्थना करने की सूचना कुछ ग्रामीणों के द्वारा सरपंच को दी गई और बताया गया कि वहाँ धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
खबर सुनते ही तत्काल सरपंच उपसरपंच सहित ग्रामवासी शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय पहुंचे । जहां देखा गया कि शासकीय भवन में उपस्थित सभी लोग आंख बंद करके झूम झूमकर नाच रहे थे। जिसके बाद हम सब लोगों के द्वारा विरोध किया गया, लेकिन ईसाई मिशनरी के लोगों के द्वारा उल्टा हम से ही बहस करना शुरू कर दिए।
कोंडागांव जिला के जनजाति समूह के संयोजक पतिराम ने कहा कि ग्राम कोपरा के शासकीय औषधालय में ईसाई मिशनरियों के द्वारा भोले भाले जनजाति समूह को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है । जिसको लेकर हम सब विरोध कर थाना फरसगांव और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया है । यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
फरसगांव एसडीओपी एमएस चन्द्रा ने बताया कि ग्राम कोपरा के सरपंच ने शिकायत की है कि शासकीय भवन में ईसाई मिशनरियों के द्वारा प्रार्थना करवाया जा रहा है, जिसे जांच में लिया गया है यदि जांच में सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।