कोण्डागांव
प्रभंजन चतुर्वेदी की भजन संध्या आज
29-Apr-2022 10:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डगांव, 29 अप्रैल। शनिवार को रात साढ़े आठ बजे से स्थानीय भागवत चौक अस्पताल वार्ड मानस मंडल प्रांगण में भजन सम्राट अनूप जलोटा के शिष्य भिलाई निवासी प्रभंजन चतुर्वेदी के द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। इसमें दूरदर्शन व आकाशवाणी के कलाकार तबले पर भालचंद्र सेंगेकर, बांसुरी पर दुष्यंत हरमुख आर्कोपेड पर दीपांकर दास और कीबोर्ड पर व राजा संगत देंगे। आयोजन मानस सांस्कृतिक मित्र मंडल द्वारा आयोजित है।
उल्लेखनीय है कि कोण्डागांव में पांचवी बार प्रभंजन चतुर्वेदी का आगमन हो रहा है। मधुर भक्ति संगीत भजन से सजा सांवरा यह कार्यक्रम स्थानीय भागवत चौक में आयोजित होगा। भजन संध्या के गायक प्रभंजन चतुर्वेदी को देश के चुनिंदा भजन गायकों में जाना पहचाना जाता है, उनको लता मंगेशकर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे