कोण्डागांव

संगोष्ठी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
29-Apr-2022 10:01 PM
संगोष्ठी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 29 अप्रैल। बाबा साहेब सेवा संस्था के द्वारा संगोष्ठी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।  दिवंगत आर के मेश्राम व दिवंगत गजानंद चौरे को याद किया गया।  

आर के मेश्राम और गजानन चौरे की जीवन पर प्रकाश डाला गया। मेश्राम डॉ. अंबेडकर सेवा संस्था के संरक्षक के पद पर थे। अंबेडकर विचार आगे बढ़ाने के लिए समाज में काम किया करते थे। समाज के प्रति लोगों को संविधानिक अधिकारों की जानकारी जागरूकता  के लिए में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते थे।

गजानंद चौरे का 7 अप्रैल को निधन हुआ था। संस्था के सक्रिय सदस्य थे। यदि किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढक़र कार्य करते थे।  2 मिनट का श्रद्धांजलि मौन रखकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस दौरान एस एल चौरे, अलका चौरे, सुशांत चौरे, रत्नामाला भौतिकार, सिंधु शेंडे, देवानंद चौरे, दीपमाला चौरे, शिल्पा चौरे, प्रसन्नाजीत चौरे, सत्यशील चौरे, उपस्थित थे।

इसके पश्चात बाबासाहेब सेवा संस्था का कार्यालय का उद्घाटन नकुल ढीढी के परपोता बिरेंद्र कुमार ढीढी के हाथों हुआ। विशेष रूप से  वीरेंद्र कुमार डीडी,  बंजन जांगड़े, डॉ. पंचम सोनी, सुनील भारती, पंच सोनी, उड़ीसा चुन्नीलाल मिर्जा, दरभा से गुपत नाग, रामचरण बघेल, कोसीराम कौशिक, गोवर्धन कोराम, कृष्ण जगदीश, रामकुमार नाग, डॉ. अंबेडकर सेवा संस्था के संरक्षक तिलक पांडे, पंचूराम सागर, संतोष सवारकर, मुकेश मार्कंडेय, रमेश पोयम, जगदीश महेशकर, देवानंद चौरे, भुवन मार्कंडेय, वीरेंद्र नेताम, नरसिंहनाथ मंडावी, संदीप वासनिकर, हितेंद्र श्रीवास, सिद्धार्थ महाजन, रूपेन्द्र कोर्राम, रितेश पटेल, ढावरे सर, वह समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट