कोण्डागांव

पीसीसी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष केशकाल पहुँचे, कार्यकारिणी गठन पर चर्चा
29-Apr-2022 3:09 PM
पीसीसी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष केशकाल पहुँचे, कार्यकारिणी गठन पर चर्चा

केशकाल, 29 अप्रैल । प्रदेश कांग्रेसी कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर गुरुवार को केशकाल विधायक संतराम नेताम के निवास पहुंचे थे। जहां विधायक संतराम नेताम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। ततपश्चात उन्होंने केशकाल ब्लॉक में निवासरत पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों से मुलाकात कर आगामी दिनों में होने वाली जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने प्रकोष्ठ के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की नीतियों के अनुरूप कार्य करने वालो ंको जोडक़र संगठन की सुदृढ़ता की दिशा में काम करने जिले के सभी ब्लाकों में संगठन का विस्तार और पार्टी की नीतियों के अनुसार सक्रिय लोगों को जोडक़र पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए कार्य करने आह्वान किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि बस्तर संभाग के प्रत्येक जिले में ब्लॉक स्तर पर पिछड़ा वर्ग की कार्यकारिणी का गठन करने के उद्देश्य से मैं बस्तर संभाग के दौरे पर आया हूं। आने वाले दिनों में कोंडागांव जिले में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी जाएगी, जिसमे सभी ब्लॉक के अध्यक्ष पद हेतु नियुक्ति की जाएगी। ताकि भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ओबीसी समाज द्वारा संगठनात्मक रूप से जन जन तक पहुंचाया जाए।

आज विधायक संतराम नेताम की मौजूदगी में ओबीसी कांग्रेस की बैठक हुई है, जिसमें समस्त विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आगामी समय हेतु आवश्यक रणनीति बनाई गई है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक जिले एवं ब्लॉक में पिछड़ा वर्ग कार्यकारिणी का गठन कर एक टीम तैयार करें ताकि आने वाले दिनों में पिछड़ा वर्ग समाज का उत्थान और चौमुखी विकास किया जाए।

श्री नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीबों एवं पिछड़ों की सरकार है। हम सब ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में प्रदेश में काम कर रहे हैं जो पिछड़े वर्ग से आते हैं। पिछले 15 वर्षों के भाजपा शासन ने पिछड़ा वर्ग समाज के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया था जिससे लोग त्रस्त थे, लेकिन भूपेश बघेल के मजबूत नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर सभी वर्ग खुशहाल है।
 केशकाल ब्लॉक में ओबीसी कांग्रेस की टीम के गठन होने से निश्चित रूप से समाज को इसका लाभ मिलेगा।

इस दौरान पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, जनपद उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, सालिगराम जायसवाल, विजय लांगड़े, शंकर शार्दूल, पार्षद पंकज नाग, श्रीपाल कटारिया, राकेश ध्रुव, कौनेन कुरैशी एवं बड़ी संख्या में ओबोसी समाज के लोग मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट