कोण्डागांव

अफसर व जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
28-Apr-2022 10:26 PM
अफसर व जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डगांव, 28 अप्रैल। अदम्य साहस का परिचय देने पर 6 अफसर व जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश से कोण्डगांव जिले के 6 अधिकारी और जवानों को क्रम से पूर्व पदोन्नति देने हेतु अनुमति प्रदान की गई थी। जिसके तहत 28 अप्रैल को कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समारोह आयोजित कर डीआरजी प्रभारी उपनिरीक्षक यशवंत कुमार श्याम को स्टार लगाकर इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक उसारू राम कोर्राम को प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक मनीष कुमार मरकाम को आरक्षक से प्रधान आरक्षक, आरक्षक गिरधारी लाल सोम को आरक्षक से प्रधान आरक्षक, आरक्षक लखन लाल नाग को आरक्षक से प्रधान आरक्षक व आरक्षक संतोष कुमार वट्टी को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया।

इस समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पदोन्नत अधिकारी व जवानों को शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात स्टार सेरेमनी समारोह मे एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, डीएसपी निमितेश सिंह परिहार, डीएसपी सतीश कुमार भार्गव, रक्षित निरीक्षक मनीष राजपूत, निरीक्षक भापेंद्र साहु व निरीक्षक डीपी नाग मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट