कोण्डागांव

कोण्डागांव, 28 अप्रैल। नारायणपुर के 29 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल नक्सल विरोधी अभियान को बखूबी निभाते हुए कोण्डागांव व आम जनता की सहूलियतों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सुदुर क्षेत्रों में ड्यूटी का तत्परता के साथ निर्वहन कर रही है। इसके साथ-साथ ग्रामीणों व समर बहादुर सिह सेनानी के मार्गदर्शन में नीरज सिंह, उप सेनानी के द्वारा वाहिनी की विभिन्न सी. ओ. बी. में मोबाइल चौक पोस्ट ड्यूटी में वाहनों की चेकिंग के दौरान यात्रियों चालको तथा आम नागरिकों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ-साथ इलेक्ट्रॉल, ग्लूकोज व दवाइयों आदि भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 29 वी वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के द्वारा सर्वथा ध्यान रखा जाता है कि, ड्यूटी के निर्वहन के दौरान आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
29 वीं वाहिनी के द्वारा प्रदत्त किए जा रही सुविधाओं से बल व नागरिकों के बीच परस्पर सहयोग की भावना बढ़ रही। और नागरिको व यात्रियों द्वारा बल की डयूटी के निर्दहन में स्वेच्छा से पूर्ण सहयोग किया जा रहा। इस प्रकार की सेवा के साथ- साथ सुरक्षा की बहुत प्रशंसा की जा रही है।