कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 अप्रैल। जिला कार्यालय के सभागार में आज आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विभिन्न विकासखण्डों से आए ग्रामीणों की मांगों और शिकायतों को सुना। प्राप्त आवेदनों में राशनकार्ड, बांध मरम्मत, हैण्डपम्प प्रदाय, नजूल भूमि पट्टा, सडक़ निर्माण, जमीन विवाद जैसे आवेदन प्रमुख थे और कुल आवेदनों की संख्या 31 रही।
जनदर्शन में आज ग्राम मंगवाल के ग्रामीणों की एक बड़ी मांग पूरी की गई। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि, ग्राम पदनार से मंगवाल तक 4 किमी सडक़ ही नहीं है और यहां दोपहिया वाहन के अलावा और कोई वाहन नहीं जा पाता, इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत सीईओ को अगले दो दिनों के अंदर सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुम्हारपारा बुनागांव के कमलू देवांगन ने बताया कि, चूंकि वह एक निर्धन किसान है। अत: अपने खेत में तालाब निर्माण कर मछली पालन व्यवसाय शुरू करना चाहता है। अत: मत्स्य विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इस आवेदन पर कलेक्टर ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को तलब करते हुए। प्रार्थी को मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम बरकई के दिव्यांग प्रभुलाल ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरकई में भृत्य पद पर पुन: नियुक्ति की गुहार लगाई।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को उसे कलेक्टर दर पर फिर से नियुक्त करने के निर्देश दिए। इस क्रम में ग्राम मोदे के ग्रामीणों ने टूटे बांध की मरम्मत, ग्राम रांधना के लखनलाल मरकाम ग्राम निलजी के वासुराम नेताम ने हैण्डपम्प प्रदाय, ग्राम घोड़ागांव के बालसिंग बघेल सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्राम घोड़ागांव के थानवाही पारा तक 7 किमी अधूरे सडक़ को पूर्ण करने आदि संबंधी आवेदन जनदर्शन में प्रस्तुत किए।
जामकोट पारा की वेंकट रमन्ना ने नजूल भूमि पट्टा, लिहागांव के मां संतोषी मत्स्य पालन सहकारी समिति के सदस्यों ने बचत सह योजना से लाभांवित कराने, ग्राम पदनार के रामपत ने घरेलु बिजली कनेक्शन लगाने, बड़ेडोंगर की बुधनी बाई ने वनाधिकार पट्टा की मांग, आडक़ाछेपड़ा पारा की शिवकुमारी, बीना, कुंती, अनिता ने राशन कार्ड, ग्राम सुरडिही के सरपंच ने सोलर पैनल की स्थापना, अड़ेंगा की मीरा धु्रव ने स्टॉप डैम पुलिया, सरगीपाल पारा के मयाराम नाग और करंजी के रामचंद्र नेताम ने जमीन विवाद को हल करने, ग्राम गिरोला के पुरन पाण्डे ने भूमि के सीमांकन, ग्राम आमगांव के सरपंच ने आरसीसी पुलिया निर्माण व गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी खाद की पूर्ति कर रही महिला समूहों ने विभागों द्वारा राशि भुगतान में देरी संबंधी आवेदन जनदर्शन में प्रस्तुत किए।
कलेक्टर ने गंभीरता से सभी आवेदकों की मांग और शिकायतों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी केशकाल राजेश जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।