कोण्डागांव

बड़ेकनेरा में तेन्दूपत्ता खरीदी शुरू
27-Apr-2022 9:45 PM
बड़ेकनेरा में तेन्दूपत्ता खरीदी शुरू

कोण्डागांव, 27 अप्रैल। बड़ेकनेरा में तेन्दूपत्ता खरीदी की शुरुआत की गई। पहले दिन लोगों में उत्साह देखा गया।

अनिश्चित कालिन हड़ताल से अपनी मांगें पूरी होने पर वन प्रबंधक अपने समिति में लौटे। लघुवनोपज समिति के द्वारा वन मंडलाधिकारी कोण्डागांव के आदेश पर वन परिक्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन पर आज से बड़ेकनेरा समितीयों में तेन्दूपत्ता की खरीदी की शुरूवात की गई।

बताया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे तेंदूपत्ता की आवक दिनों दिन घटती नजर आ रही है। तेन्दूपत्ता की पौधे की कटाई नहीं होने पर एवं जंगलों में अतिक्रमण होने पर तेंदू के पौधे धीरे धीरे खत्म होने जा रहे हंै, जिससे तेन्दूपते में गुणवत्ता नहीं दिखाई देती है।


अन्य पोस्ट