कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ब्लॉक इकाई केशकाल, फरसगांव एवं बड़ेराजपुर के अधिकारी-कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर के रावनभाठा मैदान में 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन 23 दिन बीत जाने के बाद भी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।
बुधवार को मनरेगा कर्मचारियों ने केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम से उनके निवास में मुलाकात कर अपनी दो सूत्रीय मांगों से अवगत करवाया है। मनरेगा कर्मचारियों की मांगों को सुनकर विधायक संतराम नेताम ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा कर मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मनरेगा कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष सारिका देवांगन, चेतन सारवा, प्रदीप दिव्य, प्रियंका ठाकुर, लक्ष्मीकांत सोनबोइर समेत केशकाल, फरसगांव व बडेराजपुर ब्लॉक के मनरेगा कर्मचारी मौजूद रहे।