कोण्डागांव

प्रकरणों के निराकरण त्वरित करने के निर्देश
27-Apr-2022 2:49 PM
प्रकरणों के निराकरण त्वरित करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 अप्रैल।
जिले के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के अलावा जलजीवन मिशन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, कोविड वैक्सीकरण और गोठानों की अद्यतन स्थिति के संबंध में अधिकारियों से जानकारी चाही गई।

इस क्रम में सर्वप्रथम कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कोण्डागांव प्रवास की जानकारी देते हुए विभागों से लोकार्पण व भूमिपूजन की सूची उपलब्ध कराने विगत तीन साल की उपलब्धियों और क्रियान्वयन तथा फोटोग्राफ तैयार रखने व वितरण सामग्री तथा वनाधिकार प्रकरणों के निराकरण त्वरित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विभागों की समीक्षा बैठक के अलावा समाज प्रमुखों से भी मिलेंगे।

 जिले में जल जीवन मिशन की वर्तमान प्रगति के संबंध में बताया गया कि, जिले के 576 ग्रामों में से 402 ग्रामों में डीपीआर तैयार कराने के अलावा 313 ग्रामों को पूर्ण प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसी प्रकार कोविड वैक्सीकरण के तहत 4 लाख 97 हजार 848 लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 80 हजार 453 लोगों को प्रथम डोज तथा 40 लाख 13 हजार 58 को द्वितीय डोज और प्रीकॉशन डोज के तहत 4 हजार 469 डोज मिल चुका है।

इसी प्रकार हाट-बाजार क्लीनिक के तहत 1 से 4 अप्रैल के मध्य कुल 60 गांवों में से 55 हाट-बाजार को कव्हर किया गया। जिसके लिए 11 गाडिय़ां तैनात की गई थी और कुल 3406 मरीजों की जांच की गई। इसके अलावा शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् तीनों नगर निकायों में कैम्प लगाए गए थे। जहां इन कैम्पों में कुल मरीजों की संख्या एक हजार रही। इसके साथ ही लैब टेस्ट लाभांवितों की संख्या 235 व दावा वितरण से लाभांवित मरीज 569 रहे।

समय सीमा बैठक में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों के संबंध में जानकारी दी गई कि, इन पदों के लिए जिले की आठ परियोजना में 133 पद रिक्त है। इस संबंध में विभाग द्वारा विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषण से बचाव हेतु बच्चों के लिए रागी का हलवा वितरण कराने के उद्देश्य से संबंधित विभाग समन्वय कर कार्ययोजना बनाए। इसके साथ ही बैठक में गोठान रोकाछेका अभियान, गोठान, संवेदना, नरेगा, रोजगार मिशन जैसे समय सीमा की बैठक में सूचीबद्ध एजेडेके विषय में नवीन निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी केशकाल राजेश जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट