कोण्डागांव

शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया-रेप
26-Apr-2022 10:02 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया-रेप

आरोपी से तेलंगाना से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगांव, 26 अप्रैल।
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने व रेप के आरोप में आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बारमद कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने 15 अप्रैल को पुलिस चौकी बांसकोट आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी नाबालिग लडक़ी जो 28 मार्च को सुबह करीब 9 बजे घर से खेल खेलने तितरवण्ड जा रही हूं कहकर निकली थी। रात तक घर वापस नहीं आई। तब से प्रार्थी व परिजन नाबालिग लडक़ी को आसपास रिश्तेदारों के यहां पता तलाश किए, कहीं पता नहीं चला। संदेह है कि, कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक लडक़ी को बहला फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले गया है।
 
पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर नाबालिक बालिका के पता तलाश पर टीम तेलंगाना भेजा गया था। पीडि़ता को आरोपी लखेश्वर नाग के कब्जे से ग्राम मुसम पल्ली, जिला नलगोण्डा, तेलंगाना से बरामद किया गया।
 
पीडि़ता का कथन लिया गया, जिसमें बता.ा कि, आरोपी ने उसे अपहरण कर मुसम पल्ली, नलगोण्डा तेलंगाना ले गया, वहां पीडि़ता को शादी का झांसा देकर बलात्कार किया है।

प्रकरण में धारा 366, 376  भादवि, 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई है। आरोपी लखेश्वर नाग (31) कमेला, कोण्डागांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट