कोण्डागांव

कोण्डागांव, 26 अप्रैल। सोमवार को अधिवक्ता संघ के सभाकक्ष में न्यायाधीशों का सादगीपूर्ण वातावरण में अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह आयोजित किया।
शान्तनु कुमार देशलहरे अपर जिला संत्र न्यायाधीश का कोण्डागांव से दंतेवाड़ा तबादला हुआ, केपीएस भदौरिया अपर जिला एवं न्यायधीश कोण्डगांव का तबादला जशपुर, अनिल प्रभात मिज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोण्डगांव से धमतरी, इसी तरह आशीष कुमार चुदेहे प्रशिक्षु न्यायाधीश का तबादला बिलासपुर।
सुरेश कुमार सोनी जिला एवं सत्र न्यायधीश ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में सभी न्यायाधीशों व अधिवक्ताओं का समन्वय पूर्वक कार्यकाल अच्छा रहा।
इस विदाई समारोह का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव संजय शार्दुल ने किया एवं अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर में वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक दुबे, महेंद्र कौशल, निपेद्र मिश्रा ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर में मुख्य रूप से अधिवक्ता गोपाल दीक्षित, तिलक पांडे, दिलीप जैन, सुरेंद्र भट्ट, सांरग कौशिक, हेमन्त गौस्वामी, रंजनीश दुबे, मंदन हलधर, तिलक पटेल एवं अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे। विदाई समारोह के समापन में अधिवक्ता संघ ने बस्तर कला के प्रतीक चिन्ह भेंट की।