कोण्डागांव

विश्व मलेरिया दिवस पर सम्मान समारोह
26-Apr-2022 9:55 PM
विश्व मलेरिया दिवस पर सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगांव, 26 अप्रैल।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के सभागार में स्वास्थ्य विभाग और फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा थे। इस कार्यक्रम का संचालन संजय नायडू के द्वारा किया गया।

मलेरिया के रोकथाम और बचाव के तरीकों पर सीईओ ने प्रकाश डाला। इसके पश्चात फैमिली हेल्थ इण्डिया द्वारा विकसित मलेरिया ट्रीटमेंट, प्रोटोकॉल एप्लीकेशन का अनावरण सीईआ के द्वारा किया गया। ऐसे एम्बेड परियोजना संचालित गांवों के ऐसे सिरहा, गुनिया जिन्होंने मितानिन के द्वारा मरीजों का खून जांच कराया उन 40  सिरहाओ, गुनियों का श्रीफल और गमछा देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए एम्बेड परियोजना संचालित गांवों के स्कूल के 29 छात्र-छात्राओं को मलेरिया रोकथाम पर चित्रकला हेतु उपहार देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही जि़द्द करो मलेरिया भगाओं अभियान चलाया गया था। जिसमें 8 बच्चों ने अपने घरों में मलेरिया से बचने के लिए अपने परिवार के सदस्य के साथ मिलकर लगातार मच्छरदानी का उपयोग और एक आधुनिक तानिकी का उपयोग किया, जिसके लिए इन्हें पुरस्कृत किया गया। साथ ही एम्बेड परियोजना के तहत कार्यरत 9 कम्युनिटी वालिंटियर को उनके सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर, अमृत लाल, सोनल ध्रुव, एम्बेड जिला समन्वयक वर्षा मिश्रा,  इमरान खान, संजय नायडू, और टीएस हिना खान, रमीज़ खान,  सिमरन, जुराज सिंह,  बीसीसीएफ उपस्थित थे।
 
बता दें कि, एंबेड परियोजना द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोण्डगांव, फरसगांव और केशकाल ब्लॉक के 100 गांवों में आईईसी बसीसी गतिविधियों आयोजित की जा रही है। जिसका उदेश्य लोगो को मलेरिया और डेंगू जैसे बीमारी के बारे में जागरुक करना है।


अन्य पोस्ट