कोण्डागांव

बेकाबू बस ने स्कूटी को मारी ठोकर, दो मौतें
26-Apr-2022 9:45 PM
बेकाबू बस ने स्कूटी को मारी ठोकर, दो मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26 अप्रैल।
बीती रात केशकाल नगर में बोरगांव तालाब के समीप बेकाबू बस ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्कूटी के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के अनुसार शिवा साहू (19) दुधवा, मिथलेश ध्रुव (21) सांकरा जो कि किसी कंपनी में प्रोडक्ट मार्केटिंग का काम करते थे। सोमवार को ये अपने दोस्तों के मिलने बोरगांव आए हुए थे। रात लगभग 3:30 बजे दोनों अपनी स्कूटी में घूमने निकले थे, तभी  विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात बस ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, वहीं स्कूटी में सवार शिवा और मिथलेश की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी राजेंद्र मण्डावी समेत टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को केशकाल अस्पताल भेज कर आवागमन बहाल किया। मामले में अज्ञात भादवि की धारा 304 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट