कोण्डागांव

बालक आश्रम के विद्यार्थियों का विदाई समारोह
25-Apr-2022 10:06 PM
बालक आश्रम के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डगांव, 25 अप्रैल।
प्राथमिक विद्यालय बालक आश्रम करियाकांटा संकुल मयूर डोंगर में कक्षा पांच के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।

समारोह का आगाज़ मुख्य अतिथि सुरंजन आचार्य, कार्यक्रम अध्यक्ष हितेंद्र श्रीवास, प्रभारी प्रधान अध्यापक,  विशिष्ट अतिथिगण अमीरा कोर्राम, रासो कोर्राम, अध्यक्ष व सचिव मां सरस्वती मध्याह्न भोजन स्वसहायता समूह बोथापारा को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया।  

मुख्य अतिथि के द्वारा सारगर्भित किंतु रोचक व महत्वपूर्ण बालसुलभ, बाल हितकारी ओजपूर्ण संबोधन दिया।  प्रभारी प्रधानाध्यापक हितेंद्र श्रीवास ने भी संबोधित किया।

सभा के अंतिम पड़ाव में महिला स्वसहायता समूह के सदस्यगण अमीरा कोर्राम व रासो कोर्राम ने हल्बी बोली मे उद्गार व्यक्त किए, वहीं विद्यालयों ने भी अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। नितेंद्र सेठिया ने भी इस संस्था में अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने की जानकारियां साझा की।


अन्य पोस्ट