कोण्डागांव

कोण्डागांव, 25 अप्रैल। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। वर्तमान में 30 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा होना है, ऐसे में प्राथमिक शाला करियाकांटा में पांचवी के बच्चों को नवोदय विद्यालय की तैयारी के लिए शाला जोड़ें रखने के लिए संस्था में पदस्थ शिक्षिका हीना साहू द्वारा विविध गतिविधियों के द्वारा बस्ताविहींन शाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चे स्वेच्छा से बिना बस्ता के विद्यालय आकर खेल गतिविधि मटकी फोड़, दौड़ फ्री, हैंडवॉल पेंटिंग करते हुए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
कक्षा पांचवी के बच्चों जो आगामी कक्षा में अध्ययन के लिए अन्य विद्यालय चले जाएंगे, उनके लिए विद्यालय परिवार व बच्चों द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चौथी और तीसरी के बच्चों के माध्यम से पांचवीं के बच्चों को गुलदस्ता और कॉपी पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। कक्षा तीसरी और चौथी के सभी बच्चों को गृह कार्य करने के लिए निशुल्क कॉपी का वितरण किया गया।
शिक्षिका हीना साहू ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने और नियमित नए-नए पुस्तकों का अध्ययन कर अपनी ज्ञान को बढ़ाने उनके उज्जवल भविष्य और अपने साथ-साथ विद्यालय ग्राम जिला राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणापद उद्बोधन दिया।