कोण्डागांव

विधायक संतराम ने स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ
21-Apr-2022 8:44 PM
विधायक संतराम ने स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 21 अप्रैल।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकासखण्ड बड़ेराजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी में बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक संतराम नेताम शामिल हुए।  विधायक समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
 
इस दौरान विधायक नेताम ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले व्यय से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के लिए राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जो इतनी बड़ी राशि अपने राज्य के नागरिकों के इलाज हेतु प्रदान कर रहा है जिससे स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके।

विधयक ने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके तथा छत्तीसगढ़ एक सुदृढ़ राज्य के रूप में विकसित हो इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तत्पर है, मैं आशा करता हूं कि यह योजना आम नागरिकों एवं जरूरतमंदों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा।  इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेसी पदाधिकारी, गणमान्य ग्रामीणजन एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट