कोण्डागांव

मजदूर संगठनों की देशव्यापी हड़ताल का दिखा असर
28-Mar-2022 10:10 PM
मजदूर संगठनों की देशव्यापी हड़ताल का दिखा असर

पोस्ट ऑफिस-बैंक रहे बंद, सीपीआई ने किया समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 मार्च।
ट्रेड यूनियनों द्वारा देशव्यापी आंदोलन के आह्वान किए जाने का असर कोण्डागांव जिले में भी नजर आया। यहां पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि में कामकाज बंद कर कर्मचारी धरने पर बैठे व सीपीआई के कम्युनिस्ट मजदूर यूनियनों के देशव्यापी आंदोलन का समर्थन करते नजर आए।

ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल सहायक शाखा डाकपालों, ग्रुप सी पोस्ट मैन, एमटीएसए मेल ओवरसियर के द्वारा अपनी महत्वपूर्ण मांगों व केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  28 मार्च को कामकाज बंद रखकर कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया, वहीं बैंक के कर्मचारी भी हड़ताल करते दिखे।

सीपीआई जिला सचिव तिलक पाण्डे, शैलेष शुक्ला और बिरज नाग आदि ने देशव्यापी आंदोलन के दौरान कोण्डागांव में डाक कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन में शामिल होकर उनको अपना समर्थन दिया। ऐसे ही 29 मार्च को भी देशव्यापी आंदोलन के तहत किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर सीपीआई भी ज्ञापन सौंपगा।


अन्य पोस्ट