कोण्डागांव

नाबालिग को भगाया-रेप, एमपी से बंदी
27-Mar-2022 10:10 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, एमपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 मार्च।
बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाने व रेप का मामला सामने आया है। धनोरा पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी के पास से मध्यप्रदेश से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो 13 मार्च को महुआ बीनने खेत गई थी। उसकी नाबालिग बेटी घर में अकेली थी। जब दोपहर महुआ बीनने के बाद वापस घर पहुंची तब  बेटी घर पर नहीं थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहृत कर ले गया। रिपोर्ट पर 19 मार्च को थाना धनोरा में गुम इंसान धारा 363 कायम कर जांच विवेचना कार्रवाई में लिया गया था।

इस दौरान नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश में गुम बालिका और अज्ञात संदेही के होने की मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में तत्काल थाना धनोरा से टीम गठित कर पता तलाश हेतु मध्यप्रदेश टीम रवाना किया गया।

एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना धनोरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पता तलाश के दौरान अपहृत बालिका को करेली जिला नरसिंहपुर म.प्र. से आरोपी मोहन कोर्राम के यहां बरामद किया गया।

आरोपी द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर ले जाकर रेप करना पाए जाने से प्रकरण में धारा 366, 376, पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई और आरोपी मोहन कोर्राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट