कोण्डागांव

प्राथमिक शाला बहीगांव में हुआ अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण सह मेला का आयोजन
27-Mar-2022 6:37 PM
 प्राथमिक शाला बहीगांव में हुआ अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण सह मेला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 27 मार्च। कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के आदेशानुसार केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहीगांव के जनपद प्राथमिक शाला में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय अंगना में शिक्षा 2.0 प्रशिक्षण सह मेला का आयोजन किया गया था। इस मेले में 9 काउंटर लगाकर 5 से 8 साल के बच्चों का बौद्धिक एवं शारीरिक परीक्षण कर सपोर्ट कार्ड माताओं को वितरण किया गया। साथ ही साथ माताएं अपने  बच्चों को घर पर उपलब्ध संसाधनों की सहायता से घर में खेल खेल में  शिक्षा दें, और शाला पूर्व की तैयारी  करवाएं इसलिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। साथ ही साथ प्रशिक्षण में शिक्षकों  को भी अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के क्रियान्वयन की रूपरेखा से अवगत कराया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय माताओं को किया गया सम्मानित

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की जिला नोडल भारती साहू ने बताया कि इस प्रशिक्षण सह मेला के दौरान प्रेमलता कोमरा, लक्ष्मी ठाकुर एवं भगवती खरे को उनके शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के फलस्वरूप स्मार्ट माता के रूप में चयनित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.एल मंडावी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे, खण्ड श्रोत समन्वयक प्रकाश साहू, समग्र शिक्षा से नारायण जसवाल, मनीराम कुंजाम, बीआरजी दीपिका कोड़ोपी, संस्था प्रमुख उर्वशी देवांगन एवं ब्लॉक के समस्त 39 संकुलों की एक एक महिला शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट