कोण्डागांव

स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्राओं को मरकाम के हाथों मिली साइकिल
27-Mar-2022 6:32 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्राओं को मरकाम के हाथों मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 27 मार्च। जिला मुख्यालय के जामकोटपारा में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के साथ महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबती मरकाम, कैलाश पोयाम, योगेन्द्र पोयाम, तबस्सुम बानो, अधिकारियों में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, महेन्द्र पांडे, प्राचार्य टेरेसा फ्रांसिस, सहायक प्राचार्य रूबी भाटाचार्य समेत अन्य प्रबुद्धजन मंचासिन रहे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरस्वती साइकिल वितरण योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरित की जाती है। इसी योजना के तहत 26 मार्च को जामकोटपारा में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं को निशुल्क साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मोहन मरकाम छत्तीसगढ प्रदेश की भूपेश सरकार कन्या शिक्षा को लेकर अत्यंत गंभीर हैं, जिसकी चलते कई योजना संचाजिल किया जा रहा हैं।

प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बाटे पुरुस्कार

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने मेधावी छात्र को प्रोत्साहित करने के लिए मंच से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। यहां सामान्य ज्ञान के माध्यम से कई सवालात किए गए। सही उत्तर देने पर नगद पुरस्कार देकर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

ग्रामीण बच्चों को भी मिला साइकिल योजना की सौगात

विधायक मोहन मरकाम नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के अलावा कोण्डागांव जिला के कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होने स्कूली बच्चों को सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल का सौगात दिया। मोहन मरकाम के हाथों मोहलई, माकड़, हाई स्कूल बरकई, हायर सेकेंड्री स्कूल हीरापुर और हाई स्कूल बीजापुर के छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण किया गया।

 


अन्य पोस्ट