कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 मार्च। पुलिस ने लावारिस कार से 35 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा तस्करी में उपयोग किए कार के मालिक व तस्करों की तलाश की जा ही है।
पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे 30 पर दूधगांव के पास कचौरा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के रोड पर करीब 100 मीटर अंदर एक लावारिस कार के खड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। इस मौके पर पुलिस टीम पहुंची, जहां उक्त कार के बोनट से धुआं निकल रहा था। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध कार को चेक करने पर उसके इंजन के पास गुप्त चेम्बर बनाकर पैकेट में रखे करीब 35 किलोग्राम गांजा मिला। उक्त गांजा को जब्त कर धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अस्थायी कैम्प मर्दापाल चौक नाका में पुलिस को देख गांजा तस्कर फूलस्पीड में फरार होने के प्रयास में नेशनल हाइवे 30 पर दूधगांव के पास कचौरा जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के रोड पर करीब 100 मीटर अंदर इंजन गरम होकर आग लग गई। आरोपी कार को खड़ी कर मौके में फरार हो गए।