कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 मार्च। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के तहत बडेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरगांव के हाई स्कूल प्रांगण में शनिवार को सरपंच, उपसरपंच समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा हाई स्कूल की 90 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया है। सायकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे भी खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोरगांव के उपसरपंच नरेंद्र जैन ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्राओं को स्कूल आने-जाने में असुविधा न हो इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है। हायर सेकंडरी स्कूल कोरगांव में भी आसपास के अंदरूनी गांव से प्रतिदिन बालिकाएं पढऩे आती हैं लेकिन साधन के आभाव में बालिकाओं को अनेक प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत कोरगांव के सरपंच रामायण ध्रुव, शाला समिति के अध्यक्ष व उप सरपंच नरेंद्र जैन, जनपद सदस्य विनोद नाग एवं संस्था प्रमुख प्रेम शार्दूल व स्टाफ के साथ स्थानीय ग्रामीणजन की मौजूदगी में विद्यालय की 90 छात्राओं को सायकिल बांटी गई है।