कोण्डागांव

गुंडाधुर कॉलेज पोस्ट मैट्रिक गल्र्स हॉस्टल में योग शिविर
27-Mar-2022 3:13 PM
गुंडाधुर कॉलेज पोस्ट मैट्रिक गल्र्स हॉस्टल में योग शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 मार्च।
छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी व संचालन आयुष रायपुर के निर्देशन व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. जे आर नेताम के मार्गदर्शन में चार दिवसीय योगा वेलनेस सेंटर कोण्डागांव द्वारा निशुल्क विशेष योग शिविर गुंडाधुर कॉलेज पोस्ट मेट्रिक गर्ल्स हॉस्टल में योग और प्राकृतिक चिकत्सक डॉ. जननी सिदाआर द्वारा कराया गया।

इस शिविर में योग के फायदे बताए गए और लोगों को योगा के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही काढ़ा अंकुरित व पंपलेट वितरण किया गया। इस शिविर में 368 लोगों ने योग का लाभ लिया। यह शिविर डॉ. चंद्रभान वर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पा मरकाम; आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरण नुरेती, प्रोफेसर मधुबाला शील, छात्रावास अधिकारी संतोष नेताम, व योग सहायक के सहयोग से संपन्न हुआ।
 


अन्य पोस्ट