कोण्डागांव

कोण्डागांव, 27 मार्च। छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप संचालक व जिले के प्रभारी नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन ने जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों का अपने दो दिवसीय दौरे में निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने चारों विकासखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों व हाट बाजार क्लिनिकों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने दौरे के प्रथम दिवस में सीएचसी माकड़ी, पीएचसी अनतपुर, एसएचसी तमरावण्ड, एसएचसी डोंगरीगुड़ा व चिपावण्ड में संचालित किये जा रहे हाट बाजार क्लिनिक का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सभी केन्द्रों दवाओं की उपलब्धता आधारभूत सुविधाओं डॉक्टरों की उपस्थिति और ड्यूटी रोस्टर का निरीक्षण करते हुए डॉक्टरों से परामर्श किया गया।
इस दौरे के द्वितीय दिवस में उन्होंने जिले के समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों से गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित कि, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन हेतु अधिकारियों से चर्चा करते हुए सभी को तत्परता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात उन्होंने पीएचसी कोण्डागांव में विश्व टीबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को टीबी के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रचार प्रसार करने को कहा। इसके पश्चात उन्होंने पीएचसी लंजोड़ा, पीएचसी बड़ेडोगर, पीएचसी अड़ेगा, एसएचसी चिंगनार का निरीक्षण किया। इसके साथ ही चिंगनार में आयोजित हाट बाजार क्लीनिक में जा कर हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर व डीपीएम सोनल ध्रुव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।