कोण्डागांव

विधायक चंदन ने 272 बालिकाओं को बांटी साइकिल
26-Mar-2022 11:03 PM
विधायक चंदन ने 272 बालिकाओं को बांटी साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 मार्च।
पढ़ाई में दूरी की बाधा दूर करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना अन्तर्गत शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटवाल, हसलनार, मयूरडोंगर, मडानार और गोलावंड में निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने 272 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। इस स्कूल में अध्ययनरत बालिकाएं विधायक के हाथों साइकिल पाकर काफी खुश नजर आए।

विधायक ने इस अवसर पर कहा कि पहले ग्रामीण अंचल की बहुत सी लड़कियां स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाती थी। लेकिन शासन की योजना से अब बालिकाओं को दूरी की समस्या नहीं रह गई है। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समुचित शिक्षा के साथ साथ अन्य जरूरी कदम उठाने व कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा साथ ही उन्होंने शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, जनपद सदस्य शिव कोर्राम, जनपद सदस्य प्रमिला बघेल, मोहन कोर्राम रामपथ कोर्राम, रामलाल सोढी, सालिक बेलसरिया, गंभीर सिंग, रामधर पोयाम, धीरजलाल बघेल, दयाराम कश्यप, सोनधर कोर्राम, जगरनाथ, मोती भोयर, मोती कश्यप, रोमन कोर्राम रति नाग, रसूल कश्यप, जगदेव बघेल, हरिचंद बघेल, खूटी बघेल, हरी मांडवी, लक्ष्मण बघेल, सोसल मीडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, विक्की कश्यप व कार्यकर्ता, शिक्षकगणव, बच्चे व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट