कोण्डागांव

कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीणों में उत्साह
26-Mar-2022 11:01 PM
कबड्डी प्रतियोगिता से ग्रामीणों में उत्साह

कोण्डागांव, 26 मार्च। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश से एडिशनल एसपी राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में कोण्डागांव जिला अंतर्गत ग्राम बड़ेडोंगर में 3 दिवसीय जिला स्तरीय पुलिस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। एसडीओपी फरसगांव मणिशंकर चंद्रा के नेतृत्व में हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता में कोण्डागांव जिले से कुल 62 टीमें शामिल हुई हैं। प्रतियोगिता के दूसरे 26 मार्च को युवा खिलाडिय़ों में दुगुना उत्साह दिखा। इस आयोजन मे ंमुख्य अतिथि के रूप मे सीईओ जनपद पंचायत फरसगांव से सीमा ठाकुर उपस्थित रही। इसके साथ ही एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री, एसडीओपी निमीतेश सिंह, डीएसपी सतीश भार्गव, व विशेष अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता से बड़ेडोंगर के ग्रामीणों के बीच एक उत्सव का माहौल बन गया है। आसपास क्षेत्र के युवा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता को एक अवसर के रूप में देखते हैं। क्षेत्र की जनता इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद ले रही है। कार्यक्रम के दौरान कोच एवं रेफरी के द्वारा छोटे बच्चों को भी खेल का महत्व और खेल की बारीकियों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

कॉमेंटेटर अपनी कमेंट्री के दौरान इस खेल आयोजन के लिए पुलिस को बार-बार धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इस कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल होने वाले सभी खिलाडिय़ों को कोण्डागांव पुलिस की तरफ से टी शर्ट, नेकर वितरण किया जा रहा है। और प्रतियोगिता के दौरान शामिल कोच रैफरी खिलाडिय़ों और दर्शकों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई गई है। इसके महम 25 मार्च से शुरू 3 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल समाप्ति पर दर्शकों में रविवार को होने वाले सेमी फाइनल और फाइनल मैच के लिए अत्यधिक उत्साह देखा गया। इस समापन समारोह के दिन मुख्य अतिथि के रूप मे केशकाल विधायक संत राम नेताम व विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ प्रेम शर्मा उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट