कोण्डागांव

ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौत, मां घायल
26-Mar-2022 11:00 PM
ट्रक की ठोकर से बाइक चालक की मौत, मां घायल

आरोपी ट्रक चालक


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 मार्च।
सिटी कोतवाली अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर चौपाटी मैदान के सामने शुक्रवार को देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक में सवार चालक की मां को हल्की चोटें आई है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक चालक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी ट्रक चालक देवाराम नाग को हिरासत में लिया।

कोण्डागांव नगर के चौपाटी मैदान के ठीक सामने शुक्रवार की देर शाम एक दिल दहलाने वाला घटना घटित हुआ है। घटना की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर नरेंद्र साहू ने बताया, जगदलपुर की ओर से लौह अयस्क लेकर रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 18 टी 0570 ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक चालक रमेश मानिकपुरी (37) चिखलपुटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में रमेश मानिकपुरी की मां प्रेमबती मानिकपुरी (55) को मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चिखलपुटी निवासी रमेश मानिकपुरी अपने मां के साथ मार्केट जा रहे थे। इसी दौरान चौपाटी मैदान के सामने पीछे से आ रही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए घटना की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं आरोपी ट्रक चालक देवाराम नाग को हिरासत में ले कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जांच जारी है।


अन्य पोस्ट