कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 26 मार्च। डाक विभाग द्वारा उपडाकघर में वित्तीय वर्ष 2021-22 का अंतिम ग्रामीण डाक जीवन बीमा कैम्प आयोजन किया गया। इस कैम्प में मुख्य रूप से आरपी वर्मा, अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग व सहायक अधीक्षक सीएल पटेल, रवि साहू, उप संभागीय निरीक्षक डाक पोस्ट मास्टर रामचरण साहू, मौजूद रहे। इस मौके पर उप संभाग के अंतर्गत समस्त ग्रामीण डाक कर्मचारियों द्वारा बीमा प्रस्ताव और सुकन्या समृद्धि आरडी बचत खाता आदि डाकघर उत्पाद के प्रस्ताव लाया गया। इसके तहत कैंप में आरपी, एलआई कुल 2.55 करोड़ का बीमा कुल 123 प्रस्ताव व प्रीमियम 16 लाख 4 हजार 754 रूपए इसी प्रकार बचत खाता 160 आरडी 188 खाते सुकन्या समृद्धि योजना के 58 व टीडी के 8 खाते प्राप्त हुए।
इस मौके पर वर्मा ने कोण्डागांव के ग्रामीण डाक सेवकों का प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य बहुत ही अच्छा है उम्मीद है कि, भविष्य में भी इसी तरह कार्य कर डाक विभाग का मान बढ़ागे।
इस वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक व्यवसाय अर्जन करने वाले कर्मचारियों को अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में अनिल दीवान, नईम खान, शंकरलाल दीवान, डिकेश मिर्झा, रामदयाल नाग, चेलिकराम नाग, शिवानी गौर आदि को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से लोमेश भंडारी, संदीप राव, प्रेम डहरिया, रूपलाल, धीरज लाल यादव, आकाश तिवारी, नरेन्द्र चौहान, अजय गावडे आदि का विशेष सहयोग रहा। इसके तहत उप संभागीय निरीक्षक रवि साहू ने समस्त ग्रामीण डाक सेवकों को धन्यवाद ज्ञापित कर कैंप का समापन किया गया। उक्त शिविर में कोण्डागांव उपसंभाग के 83 शाखा डाकघर के समस्त ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी मौजूद रहे।